दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cbse board result 2023: जारी होने वाले हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, CBSE इस बार जारी करेगा Toppers की लिस्ट - cbse 12th result how to check by SMS

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. CBSE इस बार टापर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.

जारी होने वाले हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
जारी होने वाले हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

By

Published : May 1, 2023, 10:21 PM IST

नई दिल्ली:10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है. सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी करने वाला है. जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने परिणाम से संबंधित सारे कार्य पूरे कर लिए हैं. बस परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. Fसके बाद मई के पहले या दूसरे सप्ताह में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

बता दें, बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद सीबीएसई को 45 दिनों के भीतर परिणाम जारी करना होता है. 10वीं और 12वीं की कॉपी 30 अप्रैल तक जांच ली गई हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चली. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर पांच अप्रैल तक चली.

तीन साल बाद टॉपर्स की लिस्ट होगी जारी: कोरोना महामारी के दौरान साल 2020, 2021 और 2022 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीबीएसई के द्वारा परिणाम तो जारी किए गए थे, लेकिन सीबीएसई ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी. सीबीएसई के एक अधिकारी के अनुसार, इस बार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. अधिकारी ने बताया कि अभी रिजल्ट को लेकर भी कई तरह की फेक चीजे सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं, छात्रों को इसपर ध्यान नहीं देना है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:JOB News: NIOS में रिटायर प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के लिए निकली भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

आइए जानते हैं कितने छात्रों ने लिया भाग:सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा छात्रों की डिजिलॉकर में डिजिटल मार्कशीट अपलोड की जाएगी. साथ ही इस बार सबसे पहले बारहवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया जाएगा. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख छात्र शामिल हुए थे. 12वीं में 16,96,770 और 10वीं में 21,86,940 छात्रों ने भाग लिया था. बारहवीं के बाद दसवीं की बोर्ड परिणाम जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:WFI Controversy : मुझे फांसी दे दो, लेकिन कुश्ती की गतिविधियां नहीं रुकनी चाहिए, जानें बृजभूषण ने ऐसा क्यों कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details