नई दिल्ली:10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है. सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी करने वाला है. जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने परिणाम से संबंधित सारे कार्य पूरे कर लिए हैं. बस परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. Fसके बाद मई के पहले या दूसरे सप्ताह में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
बता दें, बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद सीबीएसई को 45 दिनों के भीतर परिणाम जारी करना होता है. 10वीं और 12वीं की कॉपी 30 अप्रैल तक जांच ली गई हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चली. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर पांच अप्रैल तक चली.
तीन साल बाद टॉपर्स की लिस्ट होगी जारी: कोरोना महामारी के दौरान साल 2020, 2021 और 2022 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीबीएसई के द्वारा परिणाम तो जारी किए गए थे, लेकिन सीबीएसई ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी. सीबीएसई के एक अधिकारी के अनुसार, इस बार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. अधिकारी ने बताया कि अभी रिजल्ट को लेकर भी कई तरह की फेक चीजे सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं, छात्रों को इसपर ध्यान नहीं देना है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किया जाएगा.