नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कथित आबकारी घोटाले में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा के खिलाफ लुक आउट नोटिस के मामले को खत्म करने को लेकर गुरुवार को सीबीआई ने अपना जवाब दाखिल किया. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि दो-तीन दिन में अरोड़ा के खिलाफ लुक आउट नोटिस का मामला खत्म कर दिया जाएगा.
इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि जब कोई व्यक्ति अब आरोपी नहीं है तो उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) कैसे जारी रखा जा सकता है. अरोड़ा द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पांच जून को यह सवाल पूछा. जिसमें उनके खिलाफ जारी एलओसी को वापस लेने की मांग की गई थी. दिनेश अब सीबीआई का गवाह बन गया है.
कोर्ट ने CBI की खिंचाई की थीः विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की खिंचाई की थी और पूछा कि एलओसी को किस प्रावधान के तहत जारी रखा जा सकता है? बेहतर होगा कि आप इसे वापस ले लें. अगर अदालत एलओसी के आधार पर आदेश पारित करती है तो कड़े शब्दों में पारित किया जाएगा. सीबीआई के लिए अतिरिक्त लोक अभियोजक (एपीपी) ने प्रस्तुत किया कि दिनेश अरोड़ा की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एलओसी जारी है.