दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों पर बहाल टीचरों के मामले की होगी CBI जांच, LG ने दिए आदेश

CBI inquiry will be conducted on reinstated teachers on fake documents: दिल्ली में फर्जी दस्तावेज पर बहाल टीचरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली LG वीके सक्सेना ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोपी 7 टीचरों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

फर्जी दस्तावेजों पर बहाल टीचरों की होगी CBI जांच
फर्जी दस्तावेजों पर बहाल टीचरों की होगी CBI जांच

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के जरिए सात शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. गुरुवार को उपराज्यपाल कार्यालय ने इस मामले की सीबीआई जांच करने के लिए आदेश दे दिया है. साथ ही दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन द्वारा संचालित इस स्कूल के सात शिक्षकों को बर्खास्त करने का भी आदेश दिया.

10 साल की भर्तियों का रिकार्ड मांगाः इस संबंध में सतर्कता निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई की सिफारिश को उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि ऐसी नियुक्तियां करने में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन के बीच मिलीभगत पाई गई थी. साथ ही इस संबंध में उपराज्यपाल कार्यालय ने सहायता प्राप्त स्कूलों में पिछले 10 सालों में हुई भर्तियों के सभी रिकॉर्ड खंगालने के भी आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा में दोबारा बहाल होंगे रिसर्च फेलो और एसोसिएट फेलो, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर स्पीकर ने दी अनुमति

250 से अधिक है स्कूलःदिल्ली में ऐसे सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की संख्या ढाई सौ से अधिक है. उपराज्यपाल ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया के अध्ययन करने और भर्ती की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के उपाय सुझाने के लिए एक समिति के गठन करने का भी आदेश दिया है. ताकि शिक्षकों से लेकर तमाम कर्मचारी आदि की भर्ती में पारदर्शिता बढ़ती जाए. सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पिछले 10 साल में हुई भर्तियों के रिकॉर्ड की भी जांच होगी.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष को चार दिन बाद भी नहीं मिला एलजी का लिखा पत्र, मीडिया में लीक होने पर भड़के

ABOUT THE AUTHOR

...view details