दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नूंह: गौ तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस के जवान सहित तीन गिरफ्तार - गौ तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस के जवान

हरियाणा के नूंह जिले में तावडू उपमंडल के गांव चीला से गौतस्करी का (Gautskari in Chila village Tavadu sub division) मामला सामने आया है. आरोप है कि दिल्ली पुलिस में तैनात हवलदार भी इस तस्करी में शामिल है. आरोपी हवलदार समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Delhi Police constable arrested) कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 8:56 AM IST

नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला

नूंह:हरियाणा नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चीला से गौतस्करी के (cattle smuggling case in nuh) आरोप में दिल्ली पुलिस के एक जवान सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. साथ ही दो गोवंश व एक वाहन को भी बरामद किया गया है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला (Nuh Superintendent of Police Varun Singla) ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि एक दिल्ली नंबर टाटा ऐस गाड़ी में दो गोवंश हैं. जिन्हें चीला गांव से मारने की नियत से तस्करी कर राजस्थान सीमा में पहुंचाया जाएगा. चीला मोड़ भाजलाका के समीप दबिश देकर गोवंश सहित तस्करों को दबोचा जा सकता है.

सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर (cattle smuggling case in nuh) नाकेबंदी कर दी. थोड़ी देर बाद चीला की ओर से एक गाड़ी आई जिसके चालक को रुकने का इशारा किया तो उतरकर तीन व्यक्ति भागने लगे. जिन्हें पुलिस जवानों ने काबू कर लिया. पूछताछ के दौरान एक नए अपनी पहचान अमित कुमार निवासी मित्रा उठाना बाबा हरिदास नगर जिला द्वारका दिल्ली, दूसरे ने योगेश कुमार मीणा निवासी जीवद थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर राजस्थान बताई. वहीं, तीसरे युवक ने अपनी पहचान आमिर निवासी गांव चीला बताई. वाहन की तलाशी पर दो गाय बरामद हुई.

इस संबंध में पूछताछ करने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी योगेश कुमार दिल्ली पुलिस का जवान बताया गया है. जिसे दिल्ली पुलिस की वर्दी में दबोचने की (Delhi Police constable arrested) बात सामने आ रही है. तीनों आरोपी अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते हैं. वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आरोपी दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत है और गौतस्करी मामले में लिप्त पाया गया है. तीन आरोपी थे, जिनमें से एक गाड़ी चला रहा था.

ये भी पढ़ें:Gangsters firing on Inspector: चंडीगढ़ में इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह पर गैंगस्टर ने की फायरिंग, दोनों आरोपी गिरफ्तार

एसपी नूंह कहा कि पकड़े गए तीनों आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह कब से इस तस्करी में संलिप्त थे. इससे पहले कितनी बार गौ तस्करी की थी. दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है. मोहन गार्डन सेक्टर-19 द्वारका नई दिल्ली में आरोपी हवलदार के पद पर कार्यरत है. (Delhi Police constable arrested in cattle smuggling)

ये भी पढ़ें:पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट: परिवार के 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में पति पत्नी और चार बच्चे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details