नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT) ने व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति(Whatsapp Privacy policy) को खारिज करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपनी तरफ से याचिका दाखिल कर दी है. आपको बता दें कि पहले ही व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति को लेकर कैट अपनी तरफ से आपत्ति जता चुका है.
Whatsapp प्राइवेसी पॉलिसी का CAIT ने किया विरोध CAIT की याचिका में ये है बातें
कैट ने अपनी याचिका में कहा है कि व्हाट्सएप की प्रस्तावित नई गोपनीयता नीति भारत के संविधान द्वारा भारत के नागरिकों को दिए गए निजता के अधिकार का हनन करता है और यह भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का अतिक्रमण भी कर रहा है. कैट ने अपनी याचिका के द्वारा यह प्रार्थना भी की है कि व्हाट्सएप जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को संचालित करने के लिए केंद्र सरकार को दिशानिर्देश तैयार करने चाहिए और ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जो नागरिकों और व्यवसायियों की गोपनीयता की रक्षा करें.
ये भी पढ़ें:-वाट्सएप ने उपभोक्ताओं को दिया संदेश- हम आपकी प्राइवेसी के लिए कटिबद्ध
देखा जाए तो देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति के खिलाफ अपनी तरफ से आपत्ति जताते हुए सर्वोच्च न्यायालय में व्हाट्सएप के खिलाफ याचिका दायर कर दी है. बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि सर्वोच्च न्यायालय में व्हाट्सएप के खिलाफ कैट के द्वारा दाख़िल की गई याचिका की सुनवाई में क्या कुछ निकल कर सामने आता है.