नई दिल्ली: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने यह आंकड़े जारी करके बताया है कि देश का व्यापार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की व्यापारियों ने पिछले 45 दिनों की अवधि में सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए देश के आंतरिक व्यापार के राज्यवार नुकसान का अनुमान लगाया है. जो लगभग 12 लाख करोड़ रुपये का है.जो कि काफी बड़ा नुकसान है. प्रति वर्ष देश भर में में लगभग 115 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होता है. देश में लगभग 8 करोड़ छोटे बड़े व्यापारी हैं, जो देश के घरेलू व्यापार को चलाते हैं.
12 लाख करोड़ रुपये के व्यापारिक नुकसान में खुदरा व्यापार में लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपये और थोक व्यापार में लगभग 4.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक अनुमान के अनुसार महाराष्ट्र को करीब 1.10 लाख करोड़, दिल्ली को करीब 30 हजार करोड़, गुजरात को करीब 60 हजार करोड़, उत्तर प्रदेश को करीब 65 हजार करोड़, मध्य प्रदेश को करीब 30 हजार करोड़, राजस्थान को करीब 25 हजार करोड़, छत्तीसगढ़ को लगभग 23 हजार करोड़, कर्नाटक को लगभग 50 हजार करोड़ का व्यापार का नुकसान हुआ है और इसी तरह अन्य राज्यों को पिछले 45 दिनों के दौरान व्यापार में बड़ा घाटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में लॉकडाउन का कैट ने किया स्वागत, कहा- कोई दूसरा रास्ता नहीं