दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया के छात्रों ने फाउंडर्स को किया याद, वॉल पर बनाई तस्वीरें - वॉल

राजधानी दिल्ली में जामिया के छात्रों ने जामिया के फाउंडर्स को याद करते हुए तमाम बढ़े फाउंडर्स की मेट्रो के गेट के नज़दीक तस्वीरें बनाईं और उनको याद किया.

Photos of Jamia's founders near the metro gate
जामिया के फाउंडर्स की मेट्रो के गेट के नज़दीक बनाई तस्वीरें

By

Published : Feb 5, 2020, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जामिया के छात्र प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फाउंडर्स को याद करते दिखाई दिए. छात्रों ने तमाम बढ़े फाउंडर्स की मेट्रो के गेट के नज़दीक तस्वीरें बनाई और उनको याद किया. छात्रों ने बताया की जामिया को केवल एक यूनिवर्सिटी के नाम से नहीं जाना जाता बल्कि इससे जुड़े लोंगों के नाम से भी जाना जाता है.

जामिया के फाउंडर्स की मेट्रो के गेट के नज़दीक बनाई तस्वीरें

आपको बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया पर अक्सर दूसरे खास धर्म के लोगों ने शिक्षा नाति और छात्रों के ऊपर कई तरह के आरोप जड़े हैं. जिसके जवाब में छात्रों ने जामिया युनिवर्सिटी के फाउंडर मेम्बर्स की तस्वीरों से ये बताया कि जामिया में कई सोशल एक्टिविस्ट, वकील और शिक्षक वर्ग से आने वाले लोग ही जामिया के मेम्बर्स रहे हैं. ये अपने आप में एक अच्छे पेशे से थे. इनको ऐसे ही प्रमोट नहीं किया गया था. उनमें कुछ बात थी तभी आज जामिया का देश की बढ़ी यूनिवर्सिटी में नाम है.

तस्वीरों में मौजूद शख्सियत
फाउंडर मोहम्मद अली जोहर जिनका खिलाफत मूमेंट में बहुत बड़ा रोल रहा. दूसरे हकीम अजमल खान, अब्दुल मजीद ख्वाजा, महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, डॉक्टर एमए अंसारी, डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details