नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के आरोप में बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शुक्रवार को अरोड़ा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उनको 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया. इससे पहले सीबीआई ने भी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया था.
लेकिन, दिनेश सरकारी गवाह बन गया था और उसने आबकारी घोटाले के बारे में सारी जानकारी देने की बात कही थी. साथ ही जांच में सहयोग करने का हवाला भी दिया था. इसके बाद सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा के खिलाफ केस खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी थी. 8 जून को हुई सुनवाई में दिनेश अरोड़ा के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस को भी वापस लेने की बात कही गई थी. नवंबर 2022 में कोर्ट ने अरोड़ा को सीबीआई का गवाह बनने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के खिलाफ CBI 3 दिन में वापस लेगी लुक आउट नोटिस