दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा गिरफ्तार, 4 दिन के ED रिमांड पर - Businessman Dinesh Arora arrested

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया. अरोड़ा को ईडी ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के आरोप में बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शुक्रवार को अरोड़ा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उनको 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया. इससे पहले सीबीआई ने भी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया था.

लेकिन, दिनेश सरकारी गवाह बन गया था और उसने आबकारी घोटाले के बारे में सारी जानकारी देने की बात कही थी. साथ ही जांच में सहयोग करने का हवाला भी दिया था. इसके बाद सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा के खिलाफ केस खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी थी. 8 जून को हुई सुनवाई में दिनेश अरोड़ा के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस को भी वापस लेने की बात कही गई थी. नवंबर 2022 में कोर्ट ने अरोड़ा को सीबीआई का गवाह बनने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के खिलाफ CBI 3 दिन में वापस लेगी लुक आउट नोटिस

बता दें, शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी ने कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के संचार विभाग के चेयरमैन विजय नायर और कई शराब कारोबारी शामिल हैं. इनमें दिनेश अरोड़ा और शरद पी रेड्डी सरकारी गवाह बन चुके हैं. इनके अलावा गौतम मल्होत्रा, राजेश जोशी को कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है. वहीं, शरद पी रेड्डी और राघव मगुंटा को अंतरिम जमानत मिल चुकी है.

शेष आरोपी जेल में हैं और जमानत के लिए प्रयासरत हैं. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका ईडी और सीबीआई दोनों के मामलों में राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा खारिज हो चुकी है. सिसोदिया ने गुरुवार को ईडी और सीबीआई दोनों केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: शराब घोटाले के CBI और ED केस में जमानत के लिए मनीष सिसोदिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


Last Updated : Jul 7, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details