नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए एसोसिएट प्रोफेसर के 428 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किए गए हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के तमाम डिपार्टमेंट में भर्तियां निकाली गई हैं. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.
DU में इन पदों पर निकली वैकेंसी 428 एसोसिएट प्रोफेसर के मांगे गए आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से 428 एसोसिएट प्रोफेसर्स के लिए निकाली भर्तियां निकाली गई हैं. इन भर्तियों में खास बात ये है कि इस बार इकोनॉमिक वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस कोटे को भी जोड़ा गया है.
इसके लिए भी आरक्षित सीटें रखी गई हैं. इसके साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है कि वो इस कोटे के अंतर्गत आने वाली एसोसिएट प्रोफेसर की सीटों को भरे. जो ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं
भर्ती में ईडब्ल्यूएस कोटे को भी जोड़ा गया
दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से जारी विज्ञापन में बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'जॉब्स एंड अपॉर्चुनिटी' के लिंक पर क्लिक कर 'वर्क विथ डीयू' को सिलेक्ट करेंगे और इसमें जाकर वह अपना आवेदन दे सकते हैं.
इसके अलावा आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही कर सकते हैं.
4 अगस्त तक करें आवेदन
सभी इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए 4 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिन टेस्ट के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं और किस तरीके से आवेदन करना है. इनसे जुड़ी तमाम जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.