दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: दबंगों ने डंडे से वार कर कार को किया क्षतिग्रस्त, कैमरे में कैद हुई वारदात - ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दबंगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी को तोड़ने की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ncr crime news
एनसीआर अपराध समाचार

By

Published : Nov 21, 2022, 6:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दबंगों की दबंगई का एक नया मामला सामने आया है. यहां पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर पहुंचकर उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक युवक ने डंडे से घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी को तोड़ने की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दादरी कस्बे के मनीराम कॉलोनी में रहने वाले अरविंद कुमार ने शिकायत में बताया है कि उनके पड़ोसी लाला और उसके साथ अन्य लोगों ने उनके गेट पर ईंट पत्थर मारे और जमकर गाली-गलौज की, उसके बाद उनके घर के सामने खड़ी गाड़ी को डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया.

डंडे से हमला कार को किया क्षतिग्रस्त
गाड़ी को डंडे से क्षतिग्रस्त करने का वीडियो इन लोगों के द्वारा अपने घर से बना लिया. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक बड़ी तेजी से गाली गलौज करते हुए गाड़ी के तरफ आता है और गाड़ी के शीशों में डंडे से लगातार वार करता रहता है, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है और उसके शीशे भी टूट जाते हैं.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि अरविंद कुमार और लाला इन दोनों पक्षों में उधार के पैसे न देने को लेकर और गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. उस दौरान शुभम और अभिषेक नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. दोबारा से इन लोगों के बीच यह विवाद हुआ है. फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: कोरोना काल में लापरवाही बरतने के आरोपी यथार्थ अस्पताल के 5 डॉक्टरों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details