नई दिल्ली:शादियों का सीजन शुरू हो गया है. दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है, वे चाहती है कि इस स्पेशल दिन पर वो सबसे हसीन लगे और लोगों के साथ-साथ पति और ससुराल वालों की निगाहें उसी पर टिक जाए. लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे अहम अगर कुछ होता है तो वो है ब्राइडल ज्वेलरी. जी हां, ज्वेलरी दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. अगर आप भी अपने वेडिंग डे पर बॉलीवुड हसीनाओं के ब्राइडल लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहते हैं तो दिल्ली के ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक पहुंच जाइये. यहां आपको परिणीती चोपड़ा और कियारा आडवाणी से इंस्पायर एक से एक ब्राइडल ज्वेलरी मिल जाएगा.
दिल्लीवालों के लिए ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार शादी की शॉपिंग का अड्डा है. गोल्ड और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए मशहूर दरीबा कला स्थित रूप जूलर के ओनर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में आजकल लड़कियों की पहली पसंद परिणित चोपड़ा का ब्राइडल सेट है. ये ओरिजनल बहुत महंगा पड़ता है, उन्होंने इसको आर्टिफिशियल ज्वेलरी के रूप में तैयार किया है. जो दिखने में हूबहू परिणीती के ब्राइडल सेट जैसा है. इसको कई रंगों के कुंदन से तैयार किया गया है. इस शादी सीज़न में 100 से ज्यादा सेट सेल हो चुके हैं. होलसेल बाजार में इसकी कीमत 12,000 हज़ार रुपए है. वहीं रिटेल बाज़ार में परिणीति के एक सेट की कीमत 50,000 से 60,000 हज़ार रुपए में बिक रहा है.