दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में शादियों की सीजन में बढ़ी बॉलीवुड हसीनाओं के ब्राइडल लुक से इंस्पायर गहनों की डिमांड - कियारा आडवाणी से इंस्पायर ब्राइडल ज्वेलरी

Celebraties inspired jewellery in demand: दिल्ली में शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजार गुलजार होने लगे हैं. इस बार दिल्ली में परिणीती चोपड़ा और कियारा आडवाणी से इंस्पायर ब्राइडल ज्वेलरी काफी डिमांड में है. जानिए दिल्ली में सस्ती और अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी कहां से ले सकते हैं....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 2:29 PM IST

ब्राइडल जूलरी में पहली पसंद कियारा आडवाणी के आभूषण

नई दिल्ली:शादियों का सीजन शुरू हो गया है. दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है, वे चाहती है कि इस स्पेशल दिन पर वो सबसे हसीन लगे और लोगों के साथ-साथ पति और ससुराल वालों की निगाहें उसी पर टिक जाए. लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे अहम अगर कुछ होता है तो वो है ब्राइडल ज्वेलरी. जी हां, ज्वेलरी दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. अगर आप भी अपने वेडिंग डे पर बॉलीवुड हसीनाओं के ब्राइडल लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहते हैं तो दिल्ली के ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक पहुंच जाइये. यहां आपको परिणीती चोपड़ा और कियारा आडवाणी से इंस्पायर एक से एक ब्राइडल ज्वेलरी मिल जाएगा.

दिल्लीवालों के लिए ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार शादी की शॉपिंग का अड्डा है. गोल्ड और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए मशहूर दरीबा कला स्थित रूप जूलर के ओनर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में आजकल लड़कियों की पहली पसंद परिणित चोपड़ा का ब्राइडल सेट है. ये ओरिजनल बहुत महंगा पड़ता है, उन्होंने इसको आर्टिफिशियल ज्वेलरी के रूप में तैयार किया है. जो दिखने में हूबहू परिणीती के ब्राइडल सेट जैसा है. इसको कई रंगों के कुंदन से तैयार किया गया है. इस शादी सीज़न में 100 से ज्यादा सेट सेल हो चुके हैं. होलसेल बाजार में इसकी कीमत 12,000 हज़ार रुपए है. वहीं रिटेल बाज़ार में परिणीति के एक सेट की कीमत 50,000 से 60,000 हज़ार रुपए में बिक रहा है.

ऋषभ ने बताया कि जिस किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी होती है, उसकी ज्वेलरी कॉपी बाजार में आ जाती है. इससे पहले मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का ब्राइडल सेट काफी डिमांड में था. जो हरे रंग के कुंदन से तैयार किया गया था. इसको आर्टिफिशियल ज्वेलरी में तमाम रंगों में तैयार किया था. इसे भी लड़कियों ने खूब पसंद किया था. ये आज भी डिमांड में है. ऋषभ ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले बनी मूवी 'जोधा अकबर' में जो सेट ऐश्वर्या राय ने पहना था, वो अब तक सबसे ज्यादा डिमांड में रहा था. अब भी एक दो ग्राहक आते हैं और उस सेट जैसे दिखने वाले आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड करते हैं.

क्यों बढ़ी आर्टिफिशियल जूलरी की मांग?:दरीबा कला व्यापार मंडल के प्रधान और 50 वर्षों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बिक्री करने वाले बसंत गुप्ता ने बताया कि सोने चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों का रुझान आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तरफ बढ़ा है. शादी के पहले से लेकर बाद तक कई बड़े फंक्शन किये जाते हैं. इन सभी कार्यक्रमों में खासकर महिलाएं अगल अलग रंग और डिज़ाइन के कपड़े पहनती हैं. सुंदरता को और बढ़ाने के लिए कपड़ों के रंग की मैचिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेती हैं. इससे कम दाम में अपनी पसंद का सामान मिल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details