दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के बाद कोर्ट के जज का ब्लड प्रेशर लो, अस्पताल में कराया गया भर्ती - एनडीपीएस कोर्ट के जज का ब्लड प्रेशर लो

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार की घटना के बाद एनडीपीएस कोर्ट के एएसजे गगनदीप सिंह का ब्लड प्रेशर लो हो गया है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

blood-pressure-low-of-ndps-court-judge-after-gang-war-in-rohini-court
कोर्ट के जज का ब्लड प्रेशर लो

By

Published : Sep 24, 2021, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार से हर कोई सकते में है. यहां तक कि कोर्ट के जज की हालत भी गंभीर है. गोलीकांड के बाद एनडीपीएस कोर्ट के एएसजे गगनदीप सिंह ब्लड प्रेशर लो हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, शुक्रवार दोपहर कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. इस पेशी के दौरान वकील की ड्रेस पहने हुए 2 लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की तरफ से भी गोलियां चलाई गई जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई. इस वारदात में गैंगस्टर गोगी की भी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगस्टर गोगी सहित तीन की मौत

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र गोगी को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था. काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला आदि वारदातों में शामिल रहा था.

गिरफ्तारी के बाद से उसे जेल में रखा गया था. शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उसे रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी. इसी दौरान वहां पर वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details