नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग की तरफ से दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन को एक नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि जो कार्यालय है उसका किराया दिया जाए. उसका किराया करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है. यह भी कहा गया है कि अगर आप किराया नहीं देते हैं तो ऑफिस को खाली करवा दिया जाएगा. विभाग की तरफ से 10 दिनों का टाइम दिया गया है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता शाजिया इलमी, हज कमेटी की चेयरमैन कौशर जहां, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हारून युसूफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली सरकार और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पवित्र और रमजान के पाक महीने में हज कमेटी को नोटिस भिजवा रहे हैं.
इसकी यही वजह है कि आप हज कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव हार गई है. इसी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है कि हज कमेटी को नोटिस भेजा जा रहा है. सिर्फ 38 लाख रुपए बकाए पर 18% ब्याज लगाकर 1 करोड़ से अधिक का बिल बनाकर भेजा गया है.