दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Haj Committee Issue: बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- रमजान के महीने में भेज रहे नोटिस - delhi ncr news

दिल्ली सरकार ने हज कमेटी ऑफिस को 10 दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश दिया है और कहा है कि या तो बिल्डिंग का किराया चुकता किया जाए और नहीं तो कार्यालय को खाली किया जाए. ऐसे में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर साधा निशाना

By

Published : Apr 1, 2023, 6:15 PM IST

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग की तरफ से दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन को एक नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि जो कार्यालय है उसका किराया दिया जाए. उसका किराया करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है. यह भी कहा गया है कि अगर आप किराया नहीं देते हैं तो ऑफिस को खाली करवा दिया जाएगा. विभाग की तरफ से 10 दिनों का टाइम दिया गया है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता शाजिया इलमी, हज कमेटी की चेयरमैन कौशर जहां, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हारून युसूफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली सरकार और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पवित्र और रमजान के पाक महीने में हज कमेटी को नोटिस भिजवा रहे हैं.

इसकी यही वजह है कि आप हज कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव हार गई है. इसी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है कि हज कमेटी को नोटिस भेजा जा रहा है. सिर्फ 38 लाख रुपए बकाए पर 18% ब्याज लगाकर 1 करोड़ से अधिक का बिल बनाकर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें:पीएम का अनपढ़ होना गुनाह नहीं, लेकिन नाली की गैस से चाय बनाने का उदाहरण कहां तक उचितः केजरीवाल

केजरीवाल एक तरफ मुस्लिमों के भले की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ रमजान के पाक महीने में हज कमेटी को नोटिस भेजकर दफ्तर खाली करने को बोलते हैं. हैरानी की बात है कि सिर्फ 2 दिन पहले ही हमें नोटिस दिया गया है. हज कमेटी का कार्यालय कोई आज से वहां नहीं है बीते कई सालों से हैं, लेकिन आज तक इस प्रकार के किसी भी सरकार में नोटिस नहीं दिए. इससे साफ जाहिर होता है कि केजरीवाल अपनी हार से हताश है और इसी दुश्मनी की वजह से वह ऐसा कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन कौशर जहां ने उपराज्यपाल से बात की है. उपराज्यपाल की तरफ से उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: दलीलें काम न आने पर मुश्किल में सिसोदिया, अब HC का दरवाजा खटखटाएगी AAP

ABOUT THE AUTHOR

...view details