दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sloganeering Against Sisodia: जासूसी कांड पर BJP हमलावर, प्रदर्शन कर लगाए मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे - जासूसी कांड मामले के विरोध में दिल्ली भाजपा

राष्ट्रीय राजधानी में जासूसी कांड मामले के विरोध में दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे लगाए.

जासूसी कांड पर BJP हमलावर
जासूसी कांड पर BJP हमलावर

By

Published : Feb 23, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 1:36 PM IST

जासूसी कांड पर BJP हमलावर

नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर फीडबैक एजेंसी के नाम पर जासूसी कराने के मामले में दिल्ली भाजपा बेहद आक्रामक दिख रही है. बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास बीजेपी दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान सभी कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे लगाते नजर आए. बता दें कि इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक और नवनिर्वाचित पार्षद समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की एक सरकार जिसे दिल्लीवासियों ने राजधानी का विकास करने के लिए चुना था. वह विपक्षी नेताओं, जजों यहां तक कि अपनी भी पार्टी के नेताओं की जासूसी कराने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंडित जसराज से लोगों के फोन कॉल आदि टाइप किए गए और उनकी जासूसी की गई, जो कि असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में भी पार्षदों की जासूसी कराई गई, साथ ही उनसे कहा गया कि वह अपने वोट की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, ताकि उन्हें भरोसा हो सके कि पार्षदों ने उनके ही प्रत्याशी को वोट दिया है. आप पार्टी विपक्षी नेताओं को गिराने के लिए किस हद तक जा सकती है, यह दिल्ली के लोग ही निर्णय लें.

ये भी पढ़ें:Standing Committee Election : एमसीडी स्थाई समिति चुनाव में रातभर होता रहा बवाल, एक दूसरे पर फेंकी बोतलें

पहले मिले तुगलक बाबर अब मिले केजरीवाल:जासूसी कांड कराने के आरोप में डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की तुलना करते हुए नारा लगाया गया कि हाय मेरी दिल्ली, बेहाल पहले, मिले बाबर तुगलक अब मिले केजरीवाल. इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व महापौर जयपकाश समेत कई बड़े नेताओं ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की.

ये भी पढ़ें:Delhi riots 2020 : दिल्ली के चेहरे पर लगे बदनुमा दाग को पूरे हुए 3 साल

Last Updated : Feb 23, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details