नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिन के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं तीन दिन बाद दिल्ली विधानसभा का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में सारी ताकत लगाते नजर आ रही हैं. कोई भी दल प्रचार-प्रसार में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
दिल्ली चुनाव 2020: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इन इलाकों में करेंगे रोड शो - जेपी नड्डा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो और जनसभा करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
जहां पिछले दो दिन लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह भी रोज तीन से चार जनसभाएं और रोडशो कर रहे हैं.
इसी बीच आज बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो और जनसभा करेंगे. जेपी नड्डा आज 11 बजे आदर्श नगर विधानसभा और 12 बजे त्री नगर में रोड शो करेंगे. वहीं जंगपुरा में शाम 5 बजे पब्लिक मीटिंग करेंगे.