दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की टिफिन बैठक, कार्यकर्ताओं के साथ की मिशन-24 पर चर्चा

नोएडा में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना टिफिन लेकर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पुराने एवं नए कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की. उन्होंने सबके साथ मिलकर अपना-अपना टिफिन शेयर करते हुए भोजन किया और साथ ही लोकसभा चुनाव पर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 9:19 PM IST

बीजेपी की टिफिन बैठक में अपना-अपना टिफिन शेयर करते कार्यकर्ता

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-51 में बीजेपी की टिफिन बैठक हुई, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिस्सा लिया. दीप प्रज्ज्वलन के साथ उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की. बैठक में नड्डा के साथ जिले के भाजपा के सभी नेता भी उस्थित थे. यहां वह पार्टी के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, मौजूदा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लंच किया और लोकसभा चुनाव और मिशन-24 पर चर्चा की.

बैठक में करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक का नाम टिफिन बैठक रखा गया था, जहां सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ ही अन्य लोग अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आए थे. टिफिन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिले के सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में 185 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था. बैठक के बाद सभी लोग अपने घरों से लाए टिफिन खोलकर एक साथ भोजन किए.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर टिफिन पर चर्चा की कार्य योजना बनायी गई है. कार्यक्रम समूचे देश व प्रदेश में चल रहा है. इसीलिए आज मैं भी घर से अपना टिफिन लेकर आया, जिसे कार्यकर्ताओं ने बांटकर खाया. सांसद डॉ. महेश शर्मा भी टिफिन में खास व्यंजन लेकर आए, जिसे खाने का मुझे भी अवसर मिला. सभी लोग अपना-अपना टिफिन लेकर आए तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मिल बांटकर खाया.

इसे भी पढ़ें:बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर केजरीवाल पर साधा निशाना, कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर लगाए आरोप

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सहभोज के दौरान प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाएं कार्यकर्ता घर-घर कैसे पहुंचा रहे हैं उसकी भी समीक्षा की गई. संगठन की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में पुराने कार्यकर्ता भी बुलाये गये. समय-समय पर पार्टी ऐसे कार्यक्रम करती रहती है. नड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा नयी योजना के साथ हर स्थिति के लिए तैयार रहती है. ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ 2024 में बल्कि आगे भी होते रहेंगे, ताकि पार्टी और कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:Attack on School Principal: कोर्ट के फैसले से खिले आप विधायक और उनकी पत्नी के चेहरे, उप शिक्षा निदेशक ने जताई हैरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details