नई दिल्ली: चुनावी माहौल में केजरीवाल के कारनामे को लेकर बीजेपी सांसद का हमला जारी है. केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए प्रदेश बीजेपी द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत दूसरे दिन भी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी बनकर केजरीवाल सत्ता में आए और जाते-जाते वे खास बन गए.
सत्ता में आते ही जमीन से दूर हुए केजरीवाल
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक नहीं, कई उदाहरण है जिससे साबित होता है कि केजरीवाल की कथनी और करनी में कितना फर्क है. केजरीवाल और इनके मंत्री, विधायक तो खुद मिनरल वाटर पीते हैं, इन्हें कैसे पता चलेगा दिल्ली के लोग कैसा दूषित पानी पी रहे हैं.
'दिल जीते नहीं किए हलाल'
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल के 5 साल के कारनामे कमाल, दिल जीते नहीं किए हलाल. अगर किए हो काम पांच साल तो काहे टेंशन में हो केजरीवाल.
'झूठ के पांव नहीं होते'
उन्होंने कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और केजरीवाल सरकार इसी तरह बिना पांव के टिकी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद ही उनके साथियों से हाथ छूटने का सिलसिला शुरू हो गया और इसका आंकड़ा बढ़ता चला गया और यह अब अकेला अरविंद पार्टी बन चुका है.
केजरीवाल कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों का दिल जीता है लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने झूठ और फरेब की राजनीति की और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.