नई दिल्ली :देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कई बड़े नेता और सेलिब्रेटी भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तिवारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.
सांसद मनोज तिवारी को हुआ कोरोना ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 306 मौत, आज आए 26 हजार केस
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि, मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का बुखार महसूस किया तो आज टेस्ट कराया..जिसके बाद मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 2-3 दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें..मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन है.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जहां गुरुवार को कोरोना के 26,169 नए मामले सामने आए और 306 मरीजों की मौत दर्ज हुई.