नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. अब इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते हैं. इस व्यक्ति से देश को सावधान रहने की जरूरत है. सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने खुद वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और इस बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया है.
मनोज तिवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जैसा पहले कई घटनाओं से स्पष्ट हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मूलत देश विरोधी समूहों का एक मोहरा है. यह व्यक्ति किसी कानून को नहीं मानता. देश के कोर्ट को नहीं मानते और देश के व्यक्ति ना भूले कि इस व्यक्ति ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस की परेड तक रोकना चाहते थे. यह अराजकता का संदेश देते ही रहते हैं. देश को इस खतरनाक मनसूबे वाले व्यक्ति से सतर्क रहना होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हर बार देश छोड़ने की बात कही है और देश में अराजकता का माहौल इन लोगों ने बनाया है. आज जब कोर्ट ने इनके ऊपर 25000 का जुर्माना लगाया है, तब भी यह देश के कानून को नहीं मानते हैं.