नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल पर हमलावर हैं. वह एलजी पर शिक्षकों का फिनलैंड में ट्रेनिंग की फाइल को रोके जाने का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं इस मामले में अब पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी कूद पड़े हैं. गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केजरीवाल इतनी लड़ाई अन्य मुद्दों पर करते तो दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदल जाती.
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जितनी लड़ाई केजरीवाल फ़िनलैंड की यात्रा करवाने के लिए कर रहे हैं, इतनी लड़ाई अगर जन लोकपाल, प्रदूषण, साफ सफाई, यमुना और अस्पतालों के लिए करते तो दिल्ली की तस्वीर और तक़दीर बदल जाती.
इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ मध्यप्रदेश से पूर्व BJP नेता उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल
बता दें अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के स्कूलों शिक्षकों को फिनलैंड में ट्रेनिंग करवाना चाहते हैं. उनका दावा है कि फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था पूरे विश्व में बेहतर है. ऐसे में अगर दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वहां ट्रेनिंग मिलती है तो दिल्ली सरकार के स्कूलों की भी शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी. दिल्ली सरकार की इस योजना पर एलजी वीके सक्सेना ने सवाल उठाया है. एलजी की तरफ से शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल पर कई सवाल पूछे गए हैं जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल एलजी पर हमलावर हैं.
केजरीवाल का आरोप है कि एलजी शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं दिलवाना चाहते हैं. इस और अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी एलजी को घेरने में जुटी है. अरविंद केजरीवाल खुद अपने मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ एलजी आवास पर प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि एलजी ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
इसे भी पढ़ें:Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात