दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बजट सत्र: 'NAMO AGAIN!' की टी-शर्ट पहन विधानसभा पहुंचे BJP विधायक - kejriwal

* बजट सत्र का आज दूसरा दिन * नमो टी-शर्ट पहन सदन पहुंचे बीजेपी विधायक * बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना * सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा

'NAMO AGAIN!' की टी-शर्ट पहन विधानसभा पहुंचे BJP विधायक

By

Published : Feb 23, 2019, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट शुक्रवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने अभिभाषण से की. आज विधानसभा के दूसरे दिन विपक्ष नये रुप में विधानसभा पहुंचा. बीजेपी के चारों विधायक आज नमो टी-शर्ट पहन के सदन पहुंचे.


बता दें कि दिल्ली विधान सभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कोरम के अभाव में सदन की बैठक आधा घंटे के लिये स्थगित की गई है. जिस पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.
विजेंदर गुप्ता ने कहा कि '11 बजे सदन में भाजपा के सभी चारों सदस्य उपस्थित हैं और AAP के मात्र 10 उपस्थित थे. 'जिस पार्टी के सदन मे 70 मे से 66 सदस्य हों और कोरम के अभाव में सदन स्थगित हो जाये, ज़रा सोचिये'.

विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
बता दें कि शुक्रवार को शुरू हुए एलजी के अभिभाषण के दौरान नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को मार्शल ने बाहर किया. सत्र शुरू होते ही ये दोनों BJP विधायक जेएनयू मामले के फाइल से जुड़ी देरी को लेकर मुख्यमंत्री का जवाब चाह रहे थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details