दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi BJP Protest: दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का विशाल प्रदर्शन, सचदेवा ने केजरीवाल की नीयत पर उठाया प्रश्नचिह्न - दिल्ली राजनीति की ताजा खबर

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की विफलताओं के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता हिरासत में लिए गए.

दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का विशाल प्रदर्शन
दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का विशाल प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2023, 4:02 PM IST

दिल्ली सरकार के खिलाफ BJP का विशाल प्रदर्शन

नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपी के बीच सियासी जंग लगातार जारी है. अब दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा का यह प्रदर्शन आंध्र भवन के पास किया गया. यह प्रदर्शन केजरीवाल सरकार की विफलताओं के विरोध में किया गया है.

हिरासत में बीजेपी के कई नेता: विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया है. दरअसल, बीजेपी के कार्यकर्ता AAP के दफ्तर की तरफ बैरिकेडिंग तोड़कर जा रहे थे, इस दौरान दिल्ली पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखी गई. इस विशाल प्रदर्शन में वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

क्या है मामला:सुप्रीम कोर्ट ने आरटीजीएस रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए दिल्ली सरकार को अविलंब 415 करोड़ रुपए भुगतान करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस के कौल की अगुवाई वाली बेंच ने यह आदेश दिया था. इसी के बाद दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का कहना है कि मेट्रो के लिए केजरीवाल के पास पैसा नहीं है, लेकिन विज्ञापन के लिए पैसा है. वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदर्शन के दौरान आप सरकार के खिलाफ चार्जशीट पेश करते हुए दिल्ली की बदहाली के लिए केजरीवाल को कटघरे में खड़ा किया है.

सचदेवा ने सरकार की नीयत पर उठाया प्रश्नचिह्न:

  1. केजरीवाल सरकार ने लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के चलते 45 वर्ष बाद दिल्ली को बाढ़ की ओर धकेला
  2. केजरीवाल सरकार की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के चलते किराड़ी जैसी अंधिकृत कॉलोनियों में जलजमाव से जान माल का हो रहा नुकसान, गरीब सर्वाधिक प्रभावित
  3. दिल्ली सरकार ने जानबूझकर विकास फंड हिस्सा ना देकर दिल्ली की मैट्रो रेल, रैपिड रेल, हाईवे, शहरी टनल रोड़ आदि विकास योजनाओं को बाधित किया
  4. सत्ता पाते ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली नगर निगम को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया, आज दिल्ली में हर ओर कूड़े के ढ़ेर दिखते हैं.
  5. भ्रष्टाचार भरी शराब नीति के चलते जहां हजारों करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ तो अब न्यायालय से मुख्य अभियुक्त मनीष सिसोदिया को जमानत ना मिलने से स्पष्ट है की केजरीवाल सरकार भ्रष्ट है
  6. केजरीवाल सरकार ने कोविड काल में राहत कार्य की उपेक्षा करते हुए जिस तरह 45 करोड़ के प्रारंभिक एवं कुल लगभग 125 करोड़ की लागत से जो मुख्यमंत्री आवास बनाया है उससे लोगों का केजरीवाल सरकार से विश्वास उठ गया
  7. लापरवाही एवं आराजकता से दिल्ली में प्रशासनिक गतिरोध ला दिया है, पेय जल सप्लाई सुनिश्चित करने में विफल रही है, निजी बिजली कंपनियों से सांठगांठ कर जनता को लूट रही है, परिवहन के सस्ते साधन डी.टी.सी. को बर्बाद कर दिया है

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली को भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता, आराजकता में धकेलने वाले अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है. अब यदि वह इस्तीफा नहीं देंगे, तो लोकतांत्रिक मान्यता अनुसार जनता उन्हें 2024-25 के चुनावों में नकार देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details