नई दिल्ली:दिल्ली शराब नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली बीजेपी के नेता राजघाट पहुंचे. राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर दिल्ली को केजरीवाल शासन से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की. बता दे की केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा आक्रामक है. इसी के तहत गुरुवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा के सांसद और विधायकों ने राजघाट पहुंचकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
राजघाट पर प्रार्थना के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "आज राजघाट पर भाजपा के सांसद और विधायक, दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति मिले इसके लिए प्रार्थना सभा कर रहे हैं. गांधी जी कहते थे कि शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन केजरीवाल ने आत्मा के नाश के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के चरित्र का भी नाश किया है. जनता अब जान गई है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के असली सूत्रधार हैं."
वहीं, बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि, "यह गांधी जी का स्मारक है जिन्होंने हमेशा शराब का विरोध किया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात नहीं मानी. मुझे लगता है कि गांधी जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से यह हो रहा है. उनके नेता एक के बाद एक जेल जा रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब शराब नीति के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे."