निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ. नई दिल्ली: डिप्टी मेयर चुनाव के बाद एक घंटे के लिए स्थगित सदन की कार्यवाही शुरू नहीं होने से बीजेपी पार्षदों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के बाद सारे बीजेपी पार्षद एक सुर में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. हनुमान चालीसा के बाद सदन जय श्री राम के नारों से भी गुंजने लगा. बीजेपी के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने में 15 मिनट की देरी हुई.
दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय बीजेपी नेताओं से लगातार अपील कर रही हैं कि वह सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्वक चलने दें. सभी बीजेपी पार्षद जाकर वेल में खड़े हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. यह ऐसी पहली घटना है जब किसी सदन में सभी पार्षद हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें, आज यानी बुधवार को दिल्ली को शैली ओबरॉय के रुप में नया मेयर और आले मोहम्मद के रुप में नया डिप्टी मेयर मिला है. हालांकि ये महज 38 दिनों के लिए ही अपने पद पर बने रह पाएंगे क्योंकि एक अप्रैल को दोबारा मेयर का चुनाव होगा. आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा किया है.
शैली ओबरॉय बनीं मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयरः MCD में पहली बार आप की सरकार बन गई है. कड़ी मशक्कत के बाद AAP ने अपना मेयर और डिप्टी मेयर बना लिया. मेयर पद पर शैली ओबरॉय ने BJP की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया. वहीं, डिप्टी मेयर चुनाव में आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 31 वोटों से पराजित किया. सुप्रीम कोर्ट आदेश पर 84 दिन बाद मेयर का चुनाव कराया गया. पिछले तीन बार से सदन हंगामे के चलते स्थगित हो रहा था.
यह भी पढ़ें: Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी