दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने राजीव गांधी को दिए भारत रत्न वापस लेने की मांग की

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी देश सेवा के लिए भारत रत्न दिया से नवाजा गया (given to Rajiv Gandhi) था. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने वर्ष 1984 में हुए दंगे को याद करते हुए उनको दिए गए भारत रत्न वापस लेने की मांग की है.

बीजेपी नेता ने राजीव गांधी को दिए भारत रत्न वापस लेने की मांग की
बीजेपी नेता ने राजीव गांधी को दिए भारत रत्न वापस लेने की मांग की

By

Published : Nov 3, 2022, 11:20 AM IST

नई दिल्ली : बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बार फिर से वर्ष 1984 दंगे को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिले भारत रत्न वापस लेने (take back Bharat Ratna) की मांग की है. सिरसा ने कहा कि ऐसे कातिलों को भारत रत्न देना दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्ष 84 दंगे को लेकर दंगा पीड़ितों के वकील एचएस फुल्का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में जो बयान दिया उसका बीजेपी नेता भी समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में नौ साल में अपराधों में हुई 440 फीसदी वृद्धि : प्रजा फाउंडेशन

राजीव गांधी से वापस हो भारत रत्न :बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है एचएस फुल्का के उस बयान जिसमें उन्होंने यह कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसा कत्लेआम कराना बहुत गलत है जो राजीव गांधी ने कराया. उन्होंने कहा कि फुल्का के इस बयान का वे समर्थन करते हैं. सिरसा ने कहा कि राजीव गांधी ने हजारों सिखों के गले में टायर डालकर मरवाया. उनके ऊपर केमिकल डालकर जलाया. हजारों लोगों को मारने वाला जो कातिल है वह राजीव गांधी है और ऐसे कातिल को भारत रत्न दे रखा है. वह उसके लायक नहीं है और ये भारत रत्न की तौहीन है. इसलिए भारत रत्न वापस लिया जाय. सिरसा का कहना है कि न सिर्फ राजीव गांधी ने कत्लेआम कराया बल्कि उसके बाद कातिलों को बचाया भी . उन्होंने कहा कि भले आज सज्जन कुमार जेल में है लेकिन टाइटलर, एच के एल भगत को जिस तरह से मंत्री बनाया, ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.



प्रधानमंत्री से किया निवेदन :उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को भारत रत्न मिलना बहुत बड़ा दुर्भाग्य है. सिरसा ने भारत के प्रधानमंत्री से यह निवेदन किया है कि राजीव गांधी को जो भारत रत्न दिया गया था उसे वापस लिया जाए. ऐसे कातिल के पास भारत रतन बिल्कुल नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में एक ही एप पर मिलेगी बसों की लोकेशन से लेकर टिकट तक, सरकार ने लॉन्च किया वन दिल्ली एप

राजीव गांधी को दिए भारत रत्न वापस लेने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details