दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी ने पोस्टर वार किया तेज, केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बताया दिल्ली के ठग - आम आदमी पार्टी

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव में बीजेपी और आप के बीच सीधी टक्कर है. इसे देखते हुए दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है. दोनों के बीच पोस्टर वार (poster war in delhi) छिड़ गया है. बीजेपी ने गुरुवार को आप नेताओं का एक पोस्टर जारी किया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महाठग करार दिया है.

दिल्ली में बीजेपी ने पोस्टर वार किया तेज
दिल्ली में बीजेपी ने पोस्टर वार किया तेज

By

Published : Nov 17, 2022, 12:05 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी के चुनाव में इस बार दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच में सीधा मुकाबला माना जा रहा है. इसे देखते हुए दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. गुरुवार की सुबह बीजेपी ने पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा गया है बल्कि उन्हें महाठग की संज्ञा दी है. साथ ही अरविंद केजरीवाल के सहयोगियों की तस्वीरों को भी प्रमुख तौर पर पोस्टर में दर्शाकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : - MCD Election 2022: टिकट बेचने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी ACB रिमांड पर, एक आरोपी को 14 दिन की जेल

आप और बीजेपी का पोस्टर वार चरम पर : राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू पोस्टर वॉर अपने चरम पर पहुंच चुका है. कुछ दिन पहले दिल्ली बीजेपी की ओर से उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें मनीष सिसोदिया बाइक पर बैठे हुए थे और पोस्टर में लुटेरा लिखा हुआ था. गुरुवार की सुबह बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए एक और पोस्टर जारी किया गया. जिसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली के ठग्स की संज्ञा दी गई है. इस पोस्टर में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दर्शाया गया और उन्हें महाठग की संज्ञा दी गई है.

लिखा है -आम आदमी पार्टी प्रेजेंट्स दिल्ली के ठग्स : साथ ही उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, हवाला के आरोप में जेल के अंदर बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक और दिल्ली सरकार के विधायक अमानतुल्लाह खान की तस्वीरों को पोस्टर में दर्शाया गया है. इन सभी की तस्वीरों के ऊपर दिल्ली के ठग्स प्रमुखता से लिखा हुआ है. पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बीजेपी की ओर से जमकर निशाना साधा गया है. पोस्टर में नीचे लिखा हुआ है- आम आदमी पार्टी प्रेजेंट्स दिल्ली के ठग्स, स्टारिंग मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन प्रोड्यूस्ड एंड डायरेक्टेड बाय अरविंद केजरीवाल.

ये भी पढ़ें : -मनी लॉन्ड्रिंग केस : सत्येंद्र जैन की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details