नई दिल्लीःएमसीडी चुनावों में लगातार चौथी बार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने मजबूत खाका तैयार कर लिया है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज को ड्यूटी पर लगाई है. सभी 68 विधानसभा के मद्देनजर पड़ोसी राज्य से आने वाले एक-एक विधायक को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही सभी 250 वार्ड के अंदर चुनाव को लेकर बनाई गई टीम में सहायक के तौर पर भी बड़ी संख्या में प्रवासी नेताओं और कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गई है. (BJP handed over command to leaders from outside Delhi)
बीजेपी ने एमसीडी में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने को लेकर ब्लू प्रिंट के साथ ना सिर्फ पूरा खाका तैयार कर लिया है बल्कि विजयपथ को सुनिश्चित करने के लिए चुनावी रणनीतियां भी तैयार कर ली है. बीजेपी ने इस बार जो चुनाव प्रबंधन की समितियां बनाई है, उसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेताओं को जगह दी गई है .साथ ही दिल्ली के पड़ोसी राज्य से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भी बड़ी संख्या में ड्यूटी इस बार एमसीडी के चुनाव में लगाई गई है. इन सभी नेताओं को ऑब्जर्वर और सहायकों के तौर पर एमसीडी चुनाव में ड्यूटी दी गई है, ताकि बीजेपी की जीत एमसीडी चुनाव में सुनिश्चित हो सके.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एमसीडी के चुनाव में इस बार बीजेपी के द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रबंधन के लिए दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली की कुल 68 विधानसभाओं की जिम्मेदारी इन सभी राज्यों के अलग-अलग 68 विधायकों को दी गई है. साथ ही सभी 250 वार्ड में सहायक के तौर पर अलग से एक-एक नियुक्ति भी की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के चुने हुए प्रतिनिधियों नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.