नई दिल्ली: सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'भारत के मन की बात और मोदी के साथ' विषय पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और पूर्व मेयर और कार्यक्रम की संयोजक आरती मेहरा ने अपनी बात रखी.
बीजेपी को संकल्प पत्र बनाने के लिए मिले 5.5 लाख लोगों के सुझाव मनोज तिवारी ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हुए उन्होंने पायाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने विचारों और सुझाव को साझा करने के लिए लोगों में बहुत अधिक उत्साह था.
पोस्ट कार्ड पर लोगों ने लिखे विचार
क्षेत्रवासियों ने अपने विचार पोस्ट कार्ड पर लिखकर बक्से में डाले. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 3 फरवरी को इस जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. इसे 1 महीने तक चलाने का लक्ष्य रखा गया था. जो लोगों से सुझाव आए हैं उसे बीजेपी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में रखेगी.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों के विचार और सुझाव प्राप्त करने में सफल हुए हैं. हम अपने संकल्प पत्र में सम्मिलित करने के लिए उन पर विचार करेंगे.
सभी वर्गों के लोग हुए शामिल
वहीं, भारत के मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम की संयोजक आरती मेहरा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.
यह ऐसा कार्यक्रम था जो दिल्ली के 73 विभिन्न स्थानों पर लगभग 30 दिनों तक चलाया गया. इस कार्य के लिए 70 विधानसभा संयोजक मनोनीत किए गए थे. संकल्प पत्र के लिए अब तक 5.5 लाख जनता से सुझाव प्राप्त हुए हैं.
दिल्ली के सभी क्षेत्रों में चलाया कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दिल्ली के सभी क्षेत्रों में चलाया गया. इसमें वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारी नेता, युवा महिला नेता उद्योगपति, तिहाड़ जेल के कैदी, स्थानीय कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड जैसे व्यक्तियों से सुझाव मिले.
सुरक्षा गार्डों का विशेष उल्लेख
आरती मेहरा ने सुरक्षा गार्डों का विशेष उल्लेख किया और कहा कि देश के चौकीदार से बहुत खुश हैं और कहा कि चौकीदार चौकन्ना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसी लोकतांत्रिक पार्टी ही देश को लोकतांत्रिक ढंग से चला सकती है.