BJP ने फूंका AAP नेताओं का पुतला नई दिल्ली:राजधानी के अलग-अलग जगहों पर केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने होलिका दहन किया है. जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के नेताओं का पुतला जलाया है. वहीं दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के बाहर मुख्यमंत्री केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का पुतला दहन किया गया.
BJP ने फूंका AAP नेताओं का पुतला सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने AAP नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले पर वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आप नेताओं ने सिसोदिया के लिए सहानुभूति हासिल करने और उनकी रिहाई के लिए न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया, जो निंदनीय था और यकीन है कि संबंधित एजेंसियां इससे निपटेंगी.
BJP ने फूंका AAP नेताओं का पुतला वीरेंद्र सचदेवा ने AAP मंत्रियों को बताया तोता: सचदेवा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह हनुमान का भक्त हैं, बावजूद इसके पूरी दिल्ली को शराब में झोंक दिया. खुद को ईमानदार कहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता आज जेल में बंद है. केजरीवाल के सीबीआई जांच एजेंसी में फंसे हुए उनके तोता फड़फड़ा रहे हैं.
BJP ने फूंका AAP नेताओं का पुतला उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार को शराब की दुकान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और स्कूलों के पास खोलने की क्या जरूरत है. एक तरफ बेहतर शिक्षा की बात करते हैं और दूसरी तरफ स्कूलों के पास ही शराब की दुकानों को खोल दिया. एक तरफ शराब ठेकेदारों को 2% कमीशन मिलता था, लेकिन उसे बढ़ाकर 12% कर दिया, उसमें से 10% हिस्सा किसे जाता था केजरीवाल को ये बताना होगा. उन्होंने कहा कि अगर आपकी शराब नीति इतनी ही बढ़िया थी, तो फिर उसे रातोरात वापस क्यों लिया गया.
BJP ने फूंका AAP नेताओं का पुतला ये भी पढ़ें:Delhi liquor Scam: तिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
मुख्यमंत्री केजरीवाल सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे. सरकारी बंगला नहीं लेंगे, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन आज उनके पास सब कुछ है और सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खुद कहा था कि वह शहीद भगत सिंह की औलाद कहा हैं, लेकिन उनका भी वह नाम खराब कर रहे हैं. भ्रष्टाचार में इनका एक मंत्री 9 महीने से जेल में बंद है. और अब दूसरा फिलहाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद है. उन्होंने कहा होलिका दहन दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का कर रहे हैं और आगे भी पार्टी इस लड़ाई को जारी रखेगी जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते.
ये भी पढ़ें:Ashram DND Flyover Extension Inauguration : केजरीवाल ने कहा- विपक्षी नेताओं को किया जा रहा है परेशान