नई दिल्ली:कोरोनाकाल में केजरीवाल सरकार की कथित लापरवाही को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने उजागर करने का दावा किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूरी की मौजूदगी में आज एक प्रेस वार्ता कर राशन के मुद्दे से इसकी शुरुआत की गई है.
आरोप लगाया गया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोगों को मुफ्त में राशन देने का दावा तो किया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करने के बावजूद इस राशन को बांटा नहीं गया. मौजूदा समय में सरकार के लोगों की मिलीभगत से राशन की जमाखोरी हो रही है जबकि कोरोना के समय में गरीब लोग अब भी राशन का इंतजार कर रहे हैं.
'लोगों को नहीं मिला राशन'
सांसद मीनाक्षी लेखी ने यहां 2 वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मौजूदा समय में पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत खोली गई दुकानों पर लोगों को राशन के लिए परेशान किया जा रहा है और दूसरी तरफ राशन लगातार जमा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अलग-अलग स्कीम के तहत दिल्ली को सब्सिडी दी गई. केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अपना नाम दिया लेकिन उसके बावजूद लोगों को राशन नहीं पहुंचाया.