दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में डिवाइडर से जा टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल - सेक्टर 80 में सड़क हादसे की घटना

नोएडा में होली के दिन कंपनी से काम खत्म कर बाइक से घर जा रहे दो दोस्तों का एक्सीडेंट हो गया. दोनों को जल्द ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Mar 8, 2023, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:होली के दिन नोएडा के सेक्टर 80 में सड़क हादसे की घटना सामने आई है. दरअसल बुधवार को कंपनी से काम खत्म कर दो दोस्त बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक बीपीएल कट के पास फिसल गई, जिसमें अचानक वह डिवाइडर से जा टकराई. इसमें बाइक सवार दोनों ही दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक दोस्त की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है.

दोनों व्यक्तियों की पहचान हबीबपुर थाना ईकोटेक-3 निवासी बुद्धपाल व अरुण सिंह के रूप में हुई है. दोनों सेक्टर 80 से अपने घर हबीबपुर जा रहे थे. रास्ते में बीपीएल कट पर अचानक बाइक फिसल गई. इसके कारण डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों के सर में चोट आई है. परिजनों ने दोनों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बुद्ध पाल सिंह की मृत्यु हो गई है. अरुण सिंह का उपचार चल रहा है.

ज्यादा जानकारी देते हुए थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें:12 मार्च से होगा चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक्सटेंशन ज्वाइंट बदलने का काम, इस मार्ग पर जानें से बचें

आपको बता दें कि सात मार्च को भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसाहो गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें:मुंडका की नमकीन फैक्ट्री में वर्कर आपस में भिड़े, दो की मौत, पांच घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details