दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 9 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Apr 26, 2021, 8:58 AM IST

  • दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज 94 हजार से ज्यादा

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 94 हजार को पार कर गई है. संक्रमण दर आज 30.21 फीसदी है...


CM केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को लिखी चिट्ठी, मांगी ऑक्सीजन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है और उनसे ऑक्सीजन की मांग की है. सीएम ने कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन या टैंकर हो तो दिल्ली सरकार की जरूर मदद करें..

  • सोमवार से खुल जाएगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

छतरपुर स्थित सरदार पटेल COVID केंद्र सोमवार सुबह 10 बजे से चालू हो जाएगा. यहां जिला निगरानी अधिकारी (डीएसओ) द्वारा निर्दिष्ट रोगियों को भर्ती किया जाएगा...

  • दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता का भी यही मत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन में विस्तार की घोषणा की. बीते 6 दिनों से जारी लॉकडाउन अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन प्रभावी होगा...

  • लॉकडाउन विस्तार: खुली रहेंगी किताब और पंखें की दुकानें, कुरियर पर भी पाबंदी नहीं

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन विस्तार की घोषणा कर दी है. इसे लेकर विस्तृत आदेश जारी हो गया है. इस बार के लॉकडाउन में उन कई सुविधाओं की अनुमति दी गई है, जिन पर अभी पाबंदी है...

  • दिल्ली: 3 दिन में हजार की मौत, हर घंटे 14 से ज्यादा लोग गंवा रहे जान

राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है. हर घण्टे कोरोना से 14 से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं. हाल यह है कि बीते महज तीन दिनों में ही एक हज़ार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बढ़ते कोरोना के साथ बढ़ते मौत के आंकड़े कैसे भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

  • JNU में कोरोना से बचाव के उचित इंतजाम, कुछ शिक्षक कर रहे हैं बदनाम: कुलपति

JNU कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार में शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया. उन्होंने कहा कि जेएनयू के कुछ शिक्षक भ्रामक स्थिति पैदा कर रहे हैं और झूठी बयानबाजी कर रहे हैं...

  • गुरुग्राम में हाहाकार: श्मशान में कम पड़ी जगह, पार्किंग में हो रहा अंतिम संस्कार

गुरुग्राम में श्मशान घाटों में शेड के अंदर अंत्येष्टि के लिए बनाई गई जगह भी अब कम पड़ रही है. इसी वजह से अब पार्किंग में शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है...

  • ईएसआई अस्पताल: शाहदरा पुलिस ने वक्त पर ऑक्सीजन पहुंचाकर 70 मरीजों की जान बचाई

दिल्ली की ईएसआई अस्पताल में समय रहते ऑक्सीजन का इंतजाम कर दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर 70 से ज्यादा मरीजों की जान बचाई है...

  • कोरोना काल: मृतक को आखिरी यात्रा में नहीं मिले कंधे, दिल्ली पुलिस के जवानों ने किया अंतिम संस्कार

उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार कर दिल्ली पुलिस के जवानों ने आगे आकर मिसाल कायम की...

ABOUT THE AUTHOR

...view details