दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi News Update: देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Updates), कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (Delhi Corona News), क्या है दिल्ली में लॉकडाउन का अपडेट (Delhi Lockdown News) कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 7, 2021, 7:03 PM IST

  • कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना टीका (Covid Vaccine) सभी लोगों को मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. सभी के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) पिछले 100 साल की सबसे बड़ी त्रासदी है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है.

  • Delhi Corona: 2 मार्च के बाद से सबसे कम केस, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi corona positive rate) 0.36 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं हर दिन सामने आने वाले नए मामले 250 से भी नीचे आ गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 231 नए कोरोना (Delhi new corona patient) मामले सामने आए हैं, वहीं 36 मरीजों की मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 5208 हो चुकी है. वहीं रिकवरी दर 98 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

  • CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन

CBSE 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल और एसेसमेंट (CBSE 12th Practical and Assessment) के नंबर 11 जून तक अपलोड किए जाने थे. वहीं महामारी के चलते स्कूल बंद हो जाने से ऐसा नहीं हो पाया है. इसी बीच सीबीएसई (CBSE) ने अब प्रैक्टिकल के मार्क्स अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है.

  • 45 दिन बाद Delhi Unlock, जानें- कहां कैसा रहा हाल

दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद राजधानी में आर्थिक गतिविधियां आज से फिर शुरू हो रही हैं. अब कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित बाजारों और मॉल्स को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा सकेगा.

  • Malviya Nagar: बच्चों पर पिता की ही थी गंदी नजर! थाने पहुंची मां

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के मालवीय नगर थाने (Malviya Nagar Police Station) में मदनगीर की रहने वाली एक महिला ने पति पर ही अपने चार और पांच साल के बच्चों के साथ यौन शोषण करने (sexually abusing) की शिकायत (complaint) दर्ज कराई है.

  • Ghaziabad: एकतरफा प्यार में अंधे जीजा ने नाबालिग साली पर फेंका तेजाब

ससुराल में जमाई बनकर रह रहे जीजा (brother in law) ने नाबालिग साली (minor sister in law) पर तेजाब फेंक ( threw acid) दिया. आरोपी की नजर नाबालिग साली पर थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है.

  • 'जहां वोट वहां वैक्सीन' अभियान की होगी शुरुआत, पोलिंग बूथ पर होगा वैक्सीनेशन- केजरीवाल

दिल्ली में 45 साल के ऊपर के लोगों के लिए "जहां वोट वहां वैक्सीनेशन" अभियान शुरू हो रहा है. इसके तहत पोलिंग बूथ पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसमें सभी वार्ड को कवर किया जा रहा है. 70 वार्डों में इसके लिए आज से ट्रेनिंग शुरू हो रही है.

  • तीन साल की बच्ची ने योग में रचा कीर्तिमान, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की रहने वाली 3 साल की बच्ची ने योग की 14 मुद्राएं करके न सिर्फ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया बल्कि 21 आसन करके उसने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है.

136 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफगानी गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर कस्टम अधिकारियों ने 136 करोड़ की हेरोइन के साथ दुबई से एमिरेट्स एयरवेज की फ्लाइट से इंडिया आने वाले 2 अफगानी सिटीजन को गिरफ्तार किया है.

  • दिल्ली में बहुत बड़ा राशन स्कैम होने से बचा: संबित पात्रा

दिल्ली में डोर टू डोर राशन की डिलीवरी को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में घमासान जारी है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और आप अपने-अपने तरह से मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख ही नहीं रहे, बल्कि एक-दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details