दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इकबाल कासकर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किन मुद्दों पर जारी है सियासत. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और सुशांत सिंह से जुड़ी क्या है बड़ी खबर. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 23, 2021, 4:52 PM IST

  • केंद्र ने कैंसिल किया डोर स्टेप राशन प्रपोजल, सिसोदिया ने कहा- हमने भेजा ही नहीं था

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र सरकार ने एक चिट्ठी आई है, जिसमें केंद्र ने राशन होम डिलीवरी के प्रपोजल को कैंसिल करने की बात कही है, जबकि हमने ऐसा कोई प्रपोजल भेजा ही नहीं था. मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी अब तक के इतिहास के सबसे झगड़ालू प्रधानमंत्री हैं.

  • NCB ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (iqbal-kaskar) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) ने ड्रग तस्करी के एक मामले में ठाणे जेल से गिरफ्तार किया है.

  • दिल्ली: कोरोना से हुई मौत, तो परिवार के एक सदस्य को सिविल डिफेंस में नौकरी

कोरोना प्रभावित लोगों के लिए दिल्ली सरकार(Delhi Government) द्वारा घोषित की गई योजना को नोटिफाई कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सुरक्षा योजना(Chief Minister Kovid-19 Family Financial Security Scheme) के अंतर्गत अब कोरोना प्रभावित(corona affected) लोगों के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी.

  • यूपी में प्रियंका हैं कांग्रेस की कप्तान, सारी तस्वीरों में सबसे 'बेहतरीन चेहरा' : सलमान खुर्शीद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी का कप्तान कहते हुए सियासी मैदान में ताल ठोक दी है. कांग्रेस का यह बयान उस दौरान आया है जब भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर तमाम अटकलबाजियां चल रही हैं. एक तरह से खुर्शीद ने प्रियंका को 'बेहतरीन चेहरा बताकर' पहचान की राजनीति में एक कदम आगे बढ़ाने का काम किया है.

  • ईरान के परमाणु इमारत पर 'तोड़फोड़' नाकाम

सुरक्षा सेवाओं से जुड़ी एक ईरानी समाचार साइट का कहना है कि अधिकारियों ने अधिक जानकारी दिए बिना देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम पर 'तोड़फोड़' करने वाले हमले को विफल कर दिया है.

  • दिल्ली हाई कोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म की रिलीजिंग पर रोक लगाने से इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) की डिवीजन बेंच (Division Bench) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) के जीवन पर फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग खारिज करने के सिंगल बेंच (Single Bench) के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

  • हम नहीं सुधरेंगे! ओखला सब्जी मंडी में फिर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

राजधानी दिल्ली में अनलॉक की घोषणा के बाद कोरोना के नियमों की उल्लंघन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा लग रहा है मानो कोरोना संक्रमण है ही नहीं. ताजा मामला दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी का है. यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे, यहां जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया.

  • राऊज एवेन्यू कोर्ट : मनी लाउंड्रिंग के मामले में RJD सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की जमानत याचिका खारिज

राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी नेता और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

  • गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामले में नया खुलासा, आरोपी उम्मेद ने लिया इस शख्स का नाम

गाजियाबाद में बुजुर्ग से पिटाई और वीडियो वायरल मामले में अब समाजवादी पार्टी की एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है. नेता का नाम आदिल मलिक है, जिनसे ईटीवी भारत ने भी बात की है.

  • AIIMS: अब अस्पताल में ही पंजीकरण कराने के बाद लगवाएं टीका, Online रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

एम्स में बुधवार से केंद्र सरकार (Central Government) के नए नियमों के तहत वैक्सीनेशन (vaccination) शुरू हो गया है. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सीधा अस्पताल में आकर पंजीकरण कराने के बाद टीका(corona vaccine) लगवा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details