दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - JNU

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Jan 22, 2021, 10:58 AM IST

  • 11वें दौर की वार्ता आज, संयुक्त किसान मोर्चा को सरकार का प्रस्ताव नामंजूर

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. सरकार की तरफ से कहा गया था कि डेढ़ साल तक क़ानून के क्रियान्वयन को स्थगित किया जा सकता है. किसान यूनियन और सरकार बात करके समाधान ढूंढ सकते हैं...

  • आईटीओ स्थित इंजीनियर भवन में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

आईटीओ पर स्थित इंजीनियर भवन में आग लग गई. फिलहाल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद है...

  • दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष UP में गिरफ्तार, दिल्ली भेजे गए

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को बरेली पुलिस ने पीलीभीत में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया. वह दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रहे थे...

  • दिल्ली में कोहरे की वापसी! 4.3 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

दिल्ली में कोहरे का कहर एक बार फिर दिखना शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है...

  • नोएडा: बीच सड़क पर बम की सूचना मिलने से फैली सनसनी, जांच में निकला फर्जी

थाना क्षेत्र फेस 3 के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि बम जैसा कोई डिवाइस बीच सड़क पर पड़ा है. हालांकि परीक्षण में डिवाइस फर्जी निकला. यातायात सामान्य करा दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है...

  • गणतंत्र दिवसः शनिवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों से बचकर चलें..

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आगामी शनिवार को राजपथ से निकलेगी. इस बार परेड छोटी होकर विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही लगभग 3.3 किलोमीटर तक जाएगी. लेकिन इसके लिए ट्रैफिक के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे...

  • कस्तूरबा गांधी अस्पताल: नर्सिंग स्टाफ यूनियन ने सैलरी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

तीन महीने की सैलरी की मांग को लेकर नार्थ दिल्ली एमसीडी के कस्तूरबा गांधी अस्पताल के नर्सिंग यूनियन एक बार फिर हड़ताल पर हैं...

  • JNU: बढ़ रही चोरी की वारदातों पर डीन ऑफ स्टूडेंट ने जताया रोष, जांच की मांग

जेएनयू परिसर में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ गई है. सुरक्षा को लेकर जेएनयू के पूर्व डीन ऑफ स्टूडेंट प्रोफेसर उमेश कदम ने सवाल उठाए हैं. प्रोफेसर उमेश कदम ने जेएनयू परिसर में बढ़ रही चोरी की वारदात पर रोष व्यक्त किया...

  • AIIMS के सबसे प्रतिभाशाली डॉक्टर को आरडीए ने दी श्रद्धांजलि

देश के सबसे बड़े अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज एम्स के इतिहास में अब तक सर्वाधिक अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा पास करने वाले 2010 बैच के टॉपर डॉ. अभिनव ढींगरा कम उम्र में ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार होकर इस दुनिया को अलविदा कह गए...

  • नोटों के बंडल का लालच दे बुजुर्ग से ठगे 4 सोने के कंगन, 2 गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में सब्जी मंडी थाने की पुलिस टीम ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details