- देशभर में किसानों का चक्का जाम शुरू, दिल्ली पुलिस अलर्ट
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश पर 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. इनमें खान मार्केट, नेहरू प्लेस, मंडी हाउस, आईटीओ, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से न तो यात्री अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर निकल सकेंगे.
- किसान चक्का जामः दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंद
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया गया है. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आ रही है.
- किसान आंदोलन : संसद में किसान मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई सरकार
केंद्र सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर चर्चा के बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है. क्योंकि इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित हो जा रही थी.
- 73वां दिन : किसानों का चक्का जाम शुरू, 50 हजार जवान तैनात
किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने शाहजहांपुर (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया गया है.
- देशव्यापी चक्का जाम: दो हजार पुलिस जवानों के साथ गुरुग्राम प्रशासन तैयार
एसीपी क्राइम की माने तो 2 हजार पुलिस कर्मियों को चक्का जाम के ऐलान के मद्देनजर गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों मे तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर दो हजार और जवानों को अलर्ट पर रखा गया है.
- AAP को 2019-20 में 37 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला