दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @1 PM - दिल्ली ताजा खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 1 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 6, 2021, 1:01 PM IST

  • देशभर में किसानों का चक्का जाम शुरू, दिल्ली पुलिस अलर्ट

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश पर 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. इनमें खान मार्केट, नेहरू प्लेस, मंडी हाउस, आईटीओ, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से न तो यात्री अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर निकल सकेंगे.

  • किसान चक्का जामः दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंद

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया गया है. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आ रही है.

  • किसान आंदोलन : संसद में किसान मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई सरकार

केंद्र सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर चर्चा के बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है. क्योंकि इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित हो जा रही थी.

  • 73वां दिन : किसानों का चक्का जाम शुरू, 50 हजार जवान तैनात

किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने शाहजहांपुर (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया गया है.

  • देशव्यापी चक्का जाम: दो हजार पुलिस जवानों के साथ गुरुग्राम प्रशासन तैयार

एसीपी क्राइम की माने तो 2 हजार पुलिस कर्मियों को चक्का जाम के ऐलान के मद्देनजर गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों मे तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर दो हजार और जवानों को अलर्ट पर रखा गया है.

  • AAP को 2019-20 में 37 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला

निर्वाचन आयोग ने पार्टियों को दिए गए चंदे की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. आम आदमी पार्टी को चंदे के तौर पर ₹37.52 करोड़ से ज्यादा मिला है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने करीब 12 बार पार्टी कोष में 10-10 हजार रुपये का योगदान दिया.

  • किसान मजदूर संघर्ष समिति की चक्का जाम में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील

दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इसी को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारी सवर्ण सिंह पंढेर ने देशभर के किसानों, मजदूरों, छात्रों और व्यापारी संगठन के लोगों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर आज भारत बंद का साथ दें.

  • चक्का जाम: नई दिल्ली पर खासा ध्यान, एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात

किसानों के चक्का जाम काे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के एंट्री पॉइंट पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं.

  • स्टैंड बाई में रहेंगे यूपी-उत्तराखंड के एक लाख किसान: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि चक्का जाम की कॉल वापस नहीं ली गई, बल्कि कार्यक्रम में मामूली सा फेरबदल किया गया है. यूपी और उत्तराखंड के किसान अपने तहसील और जिला मुख्यालय पर जाकर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे.

  • राजधानी दिल्ली में कम हुआ सर्किल रेट, रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सर्किल रेट 20 प्रतिशत कम कर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर मुहर लगी।.

ABOUT THE AUTHOR

...view details