नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. शनिवार को पहलवानों के धरना प्रदर्शन के 21 वें दिन पहलवानों को समर्थन देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हरियाणा कांग्रेस के 20 विधायक धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवानों से काफी देर तक बातचीत की. उनके साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. बता दें कि शनिवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां चौथी बार पहुंचे थे.
कांग्रेस के विधायकों ने पहलवानों के समर्थन में मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी हैरानी होती है कि इतने दिनों से देश की बेटियां न्याय के लिए धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. पूरी सरकार केवल एक व्यक्ति को बचाने में लगी हुई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अब तक इन बेटियों के लिए एक शब्द नहीं कहा है.
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेटियों के न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. कहा कि इस आंदोलन को सिर्फ एक जाति का बताकर बदनाम किया जा रहा है. मैं बताना चाहता हूं कि ये पूरे देश की बेटियां हैं. आज इन्हें सिर्फ जाति और वर्ग में बांटा जा रहा है.