दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने 20 विधायकों के साथ पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कही ये बात

दिल्ली में पहलवानों के धरना प्रदर्शन को काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है, इसी क्रम में शनिवार को पहलवानों का समर्थन करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 20 विधायकों के साथ जंतर मंतर पहुंचे.

Former CM Bhupinder Singh Hooda
Former CM Bhupinder Singh Hooda

By

Published : May 13, 2023, 7:22 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. शनिवार को पहलवानों के धरना प्रदर्शन के 21 वें दिन पहलवानों को समर्थन देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हरियाणा कांग्रेस के 20 विधायक धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवानों से काफी देर तक बातचीत की. उनके साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. बता दें कि शनिवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां चौथी बार पहुंचे थे.

कांग्रेस के विधायकों ने पहलवानों के समर्थन में मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी हैरानी होती है कि इतने दिनों से देश की बेटियां न्याय के लिए धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. पूरी सरकार केवल एक व्यक्ति को बचाने में लगी हुई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अब तक इन बेटियों के लिए एक शब्द नहीं कहा है.

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेटियों के न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. कहा कि इस आंदोलन को सिर्फ एक जाति का बताकर बदनाम किया जा रहा है. मैं बताना चाहता हूं कि ये पूरे देश की बेटियां हैं. आज इन्हें सिर्फ जाति और वर्ग में बांटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Wrestler protest: महिला पहलवानों की याचिका पर कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जिस प्रकार से कर्नाटक में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ है, आने वाले दिनों में हरियाणा और देश के अलग राज्यों में भी भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है. कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करेगी. उन्होंने इशारों में कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जिस प्रकार से भाजपा ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार किया, जिससे उनकी सरकार चली गई, ठीक उसी प्रकार हरियाणा में भी बीजेपी की जाने की बारी आ गई है.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest : धरने पर बैठे पहलवानों ने शुरू किया सुबह शाम अभ्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details