नई दिल्ली: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ और सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ ने बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया. इसमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटीड पेंशन स्कीम 1972 लागू करने की मांग की. देश के विभिन्न जगहों से रेलवे, डिफेन्स, पोस्टल, ESI, EPF, केंद्रीय कर्मचारी आदि इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
सर्वविदित है कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन स्कीम सीसीएस पेंशन नियम 1972 को समाप्त कर कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम लागू की थी. 22 दिसम्बर 2003 को नोटिफिकेशन एक ऑर्डिनेंस के आधार पर हुआ. सितम्बर 2013 में दोनों सदनों में PFRDA बिल पास हुआ और एनपीएस ने कानूनी रूप धारण कर लिया. इस पेंशनर पेंशन स्कीम का भारतीय संघ और उससे संबद्ध महासंघ व यूनियन लगातार विरोध करते आ रहे हैं, क्योंकि NPS एक नान- गारंटीड बाजार पर आधारित कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है.