नई दिल्ली/नोएडा: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी सरकार और जिला अधिकारी के निर्देश पर नोएडा के जिला अस्पताल में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत नवजात शिशुओं से अस्पताल में केक कटवा कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर करीब आधा दर्जन अभिभावकों को बधाई पत्र देकर संमानित किया गया. कार्यक्रम सिर्फ जिला अस्पताल में ही नहीं, बल्कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा:जिलाधिकारी सुहास एल.वाई के नेतृत्व में जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से अधिकारियों की तरफ से जनपद में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि इस योजना के तहत संयुक्त जिला अस्पताल नोएडा के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटियों के अस्तित्व को बचाने के लिए केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया है.
ये भी पढ़े:MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन