नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले दिनों हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसकी खूबसूरती की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. शिखर सम्मेलन के दौरान वीआईपी मूवमेंट के चलते भारत मंडपम के सामने सभी रास्ते आम नागरिकों के लिए बंद थे, लेकिन सम्मेलन के समाप्त हो जाने पर यहां से गुजरने वाले लोग भारत मंडपम को देखने के लिए रुक जा रहे हैं. इतना ही नहीं, वे भारत मंडपम के साथ सेल्फी आदि भी ले रहे हैं.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अभी तक तो इसे टीवी पर ही देखा जा रहा था, लेकिन सामने से देखने पर यह और भी अधिक खूबसूरत लग रहा है. हालांकि आम आदमी के लिए एंट्री बंद है. हरियाली वाले पेड़ पौधे, बड़े स्टैच्यू आदि इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं रात में लाइटिंग के बाद भारत मंडपम की खूबसूरती में चार चांद लग जा रहे हैं, जिसे कई लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं.