नई दिल्ली: दिल्ली में रिंकू शर्मा नामक युवक की दो वर्ष पहले नॉर्थ वेस्ट जिले में निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया था, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया. लेकिन हाल ही में आरोपी के जमानत पर बाहर आते ही बजंरग दल के लोगों में रोष दिख रहा है. इसी क्रम में रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रिंकू शर्मा की हत्या पर पूरे देश से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया, लेकिन उन्हें सजा देने की बजाय जमानत दे दी गई. न्यायालय में सारे साक्ष्य होते हुए भी आरोपियों सहानुभूति प्रदर्शित करते हुए जमानत मिल गई. ऐसे आरोपी जेल से बाहर निकलकर गवाहों को धमकाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रिंकू शर्मा की हत्या हुई, उसने पूरे समाज को झकझोर दिया. इन आरोपियों को दिल्ली सरकार के मौन समर्थन के कारण दो साल जेल में रहने के बाद कानून का दुरुपयोग करके जमानत दे दी गई, जो गलत है. ऐसे रिंकू शर्मा को न्याय कैसे मिलेगा.