नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल की जमानत याचिका खारिज कर दी. पॉल ने 200 करोड़ रुपये के ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नियमित जमानत याचिका दाखिल की थी. पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पिछले साल सुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. साथ ही ईडी ने जांच के बाद सुकेश, उसकी पत्नी पॉल और अन्य सहित 14 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
बता दें, सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. इस मामले में ईडी ने भी मनी लांड्रिंग के आरोप में आरोपितों की गिरफ्तारी की थी. इस मामले में सुकेश की पत्नी ने नियमित जमानत याचिका दाखिल की थी. आज सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया.