योध्या की रामलीला इस बार होगी और आकर्षक नई दिल्ली: भगवान राम की नगरी में फिल्मी सितारों से सजी रामलीला इस साल काफी मनमोहक होगी. सोमवार को रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस साल भी बॉलीवुड की कई हस्तियां रामलीला में प्रतिभागी बनने वाले हैं. लगातार तीन बार से भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले राहुल बुचर एक बार फिर से श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं इस साल रामलीला में मशहुर अभिनेत्री ऋतु शिवपुरी, कौशल्या का किरदार निभा रही हैं.
"मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अयोध्या की रामलीला में कम कर रही हूं. माडर्न जमाने में सभी को अयोध्या की रामलीला देखनी चाहिए, जिससे कि सभी के अंदर बेहतर संस्कार और जीवन पद्यति को सीख सकें. मैं रामलीला के अध्यक्ष सुभाष (बॉबी) के साथ कई सालों से कम कर रही हूं. मैं उनका धन्यवाद करती हूं की मुझे रामलीला में काम करने का मौका दिया".
ऋतु शिवपुरी, अभिनेत्री
रामलीला में बॉलीवुड के कलाकार:राहुल भूचर (श्री राम), लिली सिंह (मां सीता), पूनम ढिल्लों (मां शबरी), गजिंदर चौहान (राजा जनक), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी (विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव), रवि किशन (केवट), वरून सागर (हनुमान जी), सुनील पाल (नारद मुनी), जिया (केकई), अमिता नागिया (मंदोदरी), शिबा (वैदेही), ऋतू शिवपुरी (कौशल्या), भाग्यश्री (वेदमती), शिवा (कुम्भकर्ण), बनवारी लाल झोल (परशुराम), मनोज बक्शी (राजा दशरथ), गुलशन पाण्डेय, अवतार गिल और ममता सिंह फेमस एक्टर्स काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अयोध्या की रामलीला को इस बार 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त देखेंगे. रामलीला अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि इस दौरान साधु संतों का भी प्यार और सम्मान मिलता है. इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शाम 7 से रात 10 बजे तक राम कथा पार्क, नया घाट अयोध्या से लाइव दिखाया जाएगा. अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. यहां रामलीला का मंचन सीएम योगी आदित्यनाथ और सांस्कृतिक मंत्री शजयवीर सिंह के सहयोग से होता है.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Ramleela News: 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन, इस बार 3D इफेक्ट में दिखेगा रावण का वध
- Delhi Ramleela News: जहां PM मोदी ने किया था रावण का दहन, आज उस रामलीला ग्राउंड में हुआ भूमि पूजन