दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मोदी जी आपने बिल्कुल सही कहा, आपसे जिस-जिस ने पंगा लिया उसका हिसाब हो गया' - terror

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि आतंकी पाताल में भी छिपे हो तो मैं छोड़ने वाला नहीं हूं. सेना ने हिम्मत दिखाई और चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है.

'मोदी जी आपने बिल्कुल सही कहा, आपसे जिस-जिस ने पंगा लिया उसका हिसाब हो गया'

By

Published : Mar 5, 2019, 10:48 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी आपने बिल्कुल सही कहा है. आपसे जिस-जिस ने पंगा लिया उसका हिसाब हो गया.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि आतंकी पाताल में भी छिपे हो तो मैं छोड़ने वाला नहीं हूं. सेना ने हिम्मत दिखाई और चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है. साथ ही कहा था कि कुछ लोगों को सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है और उनके बयान पाकिस्तान में हेडलाइन बनते हैं. वहीं पिछले दिनों पटना में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नई नीति और नई रीति वाला नया हिन्दुस्तान है. अब वीर जवानों के बलिदान का हिसाब चुन-चुन कर लेता है.

'मोदी जी आपने बिल्कुल सही कहा, आपसे जिस-जिस ने पंगा लिया उसका हिसाब हो गया'

प्रधानमंत्री के इन्हीं बयानों को लेकर आशुतोष ने ट्वीट किया कि मोदी जी आपने बिलकुल सही कहा, जिस-जिस ने आपसे पंगा लिया उसका हिसाब हो गया. चाहे वो आप के गुरू आडवाणी जी हो या दोस्त संजय जोशी या कुछ और.

ABOUT THE AUTHOR

...view details