दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अशोक गहलोत के ओएसडी की परेशानी बढ़ी, दिल्ली पुलिस ने फिर बुलाया

फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से एक बार फिर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

rajasthan phone tapping case
rajasthan phone tapping case

By

Published : May 13, 2022, 1:41 PM IST

नई दिल्ली:फोन टैपिंग मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को एक बार फिर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. लोकेश शर्मा को प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में शनिवार को पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले में कई बार पुलिस उन्हें नोटिस भेज चुकी है और वह अब तक केवल एक बार पूछताछ में शामिल होने के लिए आए हैं.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मार्च 2021 में फोन टैपिंग को लेकर FIR दर्ज की थी. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को बीते अक्टूबर और नवंबर महीने में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन वह इस जांच में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद से भी क्राइम ब्रांच लगातार उनसे जांच में शामिल होने के लिए बातचीत कर रही थी. उन्हें नोटिस भी भेजा गया था. बीते दिसंबर महीने में वह पूछताछ में शामिल होने आए थे. उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के दौरान लोकेश शर्मा ने सहयोग नहीं किया था. इसके चलते क्राइम ब्रांच को कई सवालों के जवाब नहीं मिले थे. उन्हें जाते समय बताया गया था कि आवश्यकता पड़ने पर क्राइम ब्रांच उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाएगी. इसी कड़ी में पुलिस ने लोकेश शर्मा को एक बार फिर नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें शनिवार सुबह क्राइम ब्रांच के सेक्टर 14 रोहिणी स्थित दफ्तर में पेश होने को कहा गया है. यहां पर जांच अधिकारी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे पूछताछ कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details