नई दिल्लीः आशीष नेहरा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. नेहराजी के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर का करियर फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से भरा रहा. वहीं मौका मिलने पर शानदार वापसी की और आलोचकों को दिखा दिया कि उनका कोई जवाब नहीं है. आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में हुआ था. नेहरा भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे और लगातार विरोधियों पर दबाव बनाए रखते थे.
जन्म दिन मुबारक नेहराः दिल्ली में जन्मे, देश-विदेश में कमाया नाम - Ashish Nehra Birthday News
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आज 41वां जन्म दिवस है. नेहराजी के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और टीम से बाहर रहने के बाद वापसी भी की.
अपने 18 साल के करियर में नेहरा को कई बार फिटनेस समस्याओं से गुजरना पड़ा, जिसके चलते उन्हे टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन जब वापसी की तो सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. अपने खेल करियर के आखिरी पड़ाव में नेहरा ने कई जादुई ऑवर डाली, जो आज भी क्रिक्रेट प्रमियों जहन में छुपा हुआ है.
आशीष नेहरा ने अपने पूरे करियर में 17 टेस्ट मैच खेले और कुल 44 विकेट झटके. वनडे में उन्होंने 120 मैचों में कुल 157 विकेट लिए जबकि 27 टी-20 मैचों में उनके नाम 34 विकेट रहे. वहीं आईपीएल में 88 मैचों में उनके नाम 106 विकेट रहे.