दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने युवा प्लाज्मा डोनर्स से की बात, कहा-आप हैं हमारे हीरो - latest news

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को फोन कर प्लाज्मा डोनेट करने वाले डोनर्स से बात की और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप हमारे ‘हीरो’ हैं. केजरीवाल ने प्लाज्मा डोनर श्रृष्टि और भूमिका से उनके अनुभवों को भी जाना.

arvind kejriwal talk to youth plasma Donors
युवा प्लाज्मा डोनर्स से सीएम केजरीवाल ने की फोन पर बात

By

Published : Jul 10, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों कोरोना को मात देने वाले युवाओं को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए वे वैसे युवाओं को फोन भी कर रहे हैं, जो प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो ऐसी युवतियों से बात कर उनके अनुभव जाने और उनका शुक्रिया भी अदा किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्लाज्मा डोनर श्रृष्टि और भूमिका से उनके अनुभवों को जाना.

युवा प्लाज्मा डोनर्स से सीएम केजरीवाल ने की फोन पर बात
न कोई दर्द न कोई कमजोरी
प्लाज्मा डोनेशन के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रृष्टि और भूमिका नाम की दो युवा प्लाज्मा डोनरों से फोन पर बात की. इस दौरान जहां उन्होंने युवतियों का शुक्रिया अदा किया, वहीं उनके अनुभव भी साझा किए. मुख्यमंत्री से बात में दोनों ही युवतियों ने साफ किया कि प्लाज्मा डोनेट करने में न तो कोई दर्द होता है और न ही डोनेट करने के बाद किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस होती है. दरअसल प्लाज्मा डोनेट डोनेशन को लेकर लोगों में कई तरह की गलतफहमियां हैं कि इसमें काफी दर्द होगा और और प्लाज्मा डोनेट करने के बाद उनके अंदर कमजोरी आ जाएगी. लेकिन दोनों ही युवतियों ने इसे पूरी तरह से गलत करार दिया.
केजरीवाल ने प्लाज्मा डोनर भूमिका से की बात
अस्पताल जाने से नहीं होता संक्रमण
प्लाज्मा डोनेशन को लेकर लोगों में एक और बड़ी गलतफहमी है कि अगर वे डोनेशन के लिए अस्पताल जाएंगे तो फिर से वे संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं. युवतियों ने साफ किया कि ये धारणा भी गलत है, क्योंकि संक्रमण से ठीक होने के बाद उनके शारीर में एंटीबॉडी बन चुकी है और जब एक बार शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है तो फिर उन्हें दोबारा संक्रमण नहीं हो सकता है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है, वो पूरी तरह से नॉन कोविड अस्पताल है, इसलिए भी वहां से संक्रमण नहीं हो सकता. जबकि युवतियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि अस्पताल में काफी साफ-सफाई है और संक्रमण से बचाव को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया हीरो
मुख्यमंत्री से बात कर युवतियां काफी खुश नजर आईं. भूमिका को तो पहले यकीन ही नहीं हुआ कि वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात कर रही हैं, लेकिन बात करते हुए उन्हें इसका यकीन हो गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवतियों का प्लाज्मा डोनेशन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें हीरो करार दिया.
औरों को भी करेंगी प्रेरित
इस दौरान सृष्टि और भूमिका दोनों ने ही मुख्यमंत्री को वादा किया कि वे अपने जैसे ही कोरोना मात दे चुके युवकों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करेगी. क्योंकि इससे एक नहीं बल्कि दो लोगों की जन बचती है और आज के समय में इससे बढ़कर मानवता का और कोई काम नहीं हो सकता है. उनका कहना हैं कि ऐसे मौका जिंदगी में बहुत कम लोगों को बहुत कम बार ही मिलता हैं इसलिए उन्हें ऐसा पुण्य मौका गंवाना नहीं चाहिए और प्लाज्मा जरूर डोनेट करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details