नई दिल्ली:चुनावी वर्ष में केंद्र सरकार ने दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनी को अधिकृत करने के लिए दिल्ली के एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी, उसकी रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
वहीं इन अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले इन कॉलोनियों को विकास से दूर रखा गया था. लेकिन पिछले 5 सालों में हमने 6,000 करोड़ रुपये खर्च कर के इन कॉलोनियों में पहली बार गलियां, नालियां, सड़कें बनवाई और इन कॉलोनियों को रहने लायक बनाया.