नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आज सुपर संडे की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने पहाड़गंज 6 टूटी चौक पर जनसभा को संबोधित कर लोगों से एमसीडी चुनाव में आप को वोट देने की अपील कर रहे थे. इसी जनसभा में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता और आप की महिला कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे 70 में से 67 सीट जीतने की लत लग गई है. उससे कम अच्छा नहीं लगता, उन्होंने एमसीडी चुनाव में 230 सीटें जीतने का दावा किया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जनसभा में केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद नारा भी दिया.
पहाड़गंज में केजरीवाल और सिसोदिया ने किया चुनाव प्रचार : देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस एमसीडी चुनाव के मद्देनजर प्रचार का सुपर संडे है. जिसकी शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार दोपहर 12 दिल्ली के पहाड़गंज के क्षेत्र में 6 टूटी चौक पर चुनावी जनसभा करके की. जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने खुद को उनका बेटा बताते हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 15 साल से बीजेपी एमसीडी में सत्ता में है. लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी एमसीडी में शासित बीजेपी आज तक कूड़े की समस्या का समाधान नहीं कर पाई है. पहाड़गंज 6 टूटी चौक पर आयोजित की गई जनसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर जनता संवाद करते हुए पूछा कि बीते 15 साल में कोई भी एक अच्छा काम बीजेपी की एमसीडी ने किया है तो बताएं एक भी काम बीजेपी ने अच्छा नहीं किया है. दूसरी तरफ आपकी अपनी खुद की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार है. जिसने अपने 7 सालों के कार्यकाल में दिल्ली की जनता को बेहतर शिक्षा मोहल्ला क्लीनिक और जन स्वास्थ्य की सुविधाएं दी है. आप की दिल्ली सरकार ने बिजली पानी तो फ्री किया ही सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. बीजेपी शासित एमसीडी के पास एक ही जिम्मेदारी थी कूड़े की, उसे सही से नहीं निभा पाए. इस बार आम आदमी पार्टी को यह जिम्मेदारी दें, मैं वादा करता हूं कि एमसीडी में आकर आम आदमी पार्टी दिल्ली से कूड़े की समस्या को खत्म कर देगी.
ये भी पढ़ें :-पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस का साथ छोड़ आप में हुए शामिल, जानिए इनका सियासी सफर