दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM Kejriwal on The Elephant Whispers: भारतीय शॉर्ट फिल्म को मिला ऑस्कर, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई - Oscars Awards 2023

भारतीय शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के ऑस्कर अवार्ड जीतने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है.

Kejriwal congratulates The Elephant Whispers team
Kejriwal congratulates The Elephant Whispers team

By

Published : Mar 13, 2023, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: देश के लिए सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया. दरअसल भारतीय शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता है. इसके बाद से चारों तरफ लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने रीट्वीट किया है कि सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीतने के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के पीछे पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. सीएम का यह रीट्वीट प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के ट्वीट पर आया है. इससे पहले गुनीत ने ऑस्कर मिलने पर ट्वीट किया कि हमने अभी-अभी किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है. दो महिलाओं ने यह करके दिखाया है.

फिल्म हाथी मेरा साथी तो आपने देखी ही होगी. फिल्म में दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म हाथियों पर बनाई गई थी. साथ ही इस फिल्म ने आम इंसान और जानवर के बीच के प्रेम को दिखाया था. अब वर्षों बाद एक बार फिर हाथियों पर फिल्म बनाई गई है. हालांकि, यह फिल्म साल 2022 में रिलीज की गई थी और शॉर्ट फिल्म होने के नाते फिल्म की अवधि 39 मिनट की है. फिल्म में इंसान और जानवर के बीच अटूट प्रेम को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें-Oscars Awards 2023 : गुडन्यूज, भारत को मिला पहला ऑस्कर, 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

यह फिल्म भारतीयों के अलावा देशभर में पसंद की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन गुणीत मोंगा और अचिन जैन के द्वारा किया गया है. साथ ही इस फिल्म को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. फिल्म ने भारत को इस साल पहला ऑस्कर दिलाया है. इससे पहले सोमवार को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आगाज हुआ. यह 95वां समारोह था. इस समारोह पर सुबह से ही सबकी नजरें टिकी थी. जैसे ही भारतीय निर्देशकों के द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को अवॉर्ड देने की घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया.

यह भी पढ़ें-RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details