नई दिल्ली: देश के लिए सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया. दरअसल भारतीय शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता है. इसके बाद से चारों तरफ लोगों में खुशी की लहर है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने रीट्वीट किया है कि सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीतने के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के पीछे पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. सीएम का यह रीट्वीट प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के ट्वीट पर आया है. इससे पहले गुनीत ने ऑस्कर मिलने पर ट्वीट किया कि हमने अभी-अभी किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है. दो महिलाओं ने यह करके दिखाया है.
फिल्म हाथी मेरा साथी तो आपने देखी ही होगी. फिल्म में दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म हाथियों पर बनाई गई थी. साथ ही इस फिल्म ने आम इंसान और जानवर के बीच के प्रेम को दिखाया था. अब वर्षों बाद एक बार फिर हाथियों पर फिल्म बनाई गई है. हालांकि, यह फिल्म साल 2022 में रिलीज की गई थी और शॉर्ट फिल्म होने के नाते फिल्म की अवधि 39 मिनट की है. फिल्म में इंसान और जानवर के बीच अटूट प्रेम को दिखाया गया है.